Live: केजरीवाल की मथुरा रैली, मोदी पर निकाल सकते हैं भड़ास!

By on March 9, 2014
आगरा/मथुरा. यूपी में कानपुर रैली के बाद आज अरविंद केजरीवाल की मथुरा में रैली है। ‘आप’ की यह रैली पश्चिमी यूपी के दलित और जाट वोटों को ध्यान में रखते हुए बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के विकास की धज्जियां उड़ाने के बाद केजरीवाल इस रैली में मोदी पर भड़ास निकाल सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। सीटों के हिसाब से यह राज्य भारतीय राजनीति में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारत के सभी बड़े राजनेता भी यूपी से जुड़ें हुए हैं। इसी वजह से ‘आप’ भी इस गढ़ में अपने पैर जमाने के लिए रैली कर रही है। अब केजरीवाल की इस रैली को लेकर लोगों की निगाहें इस ओर टिकी हुई हैं कि वह अपने सियासी विरोधियों पर इस बार कौन-सा तीर छोड़ते हैं।

A day after Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal held strings of public meeting in Ahmedabad, he is all set to hold a rally in Uttar Pradesh’s Mathura district today.

The visit to Mathura is a part of his six states tour starting from Ahmedabad. After Mathura, he is scheduled to visit, Goa, Maharashtra, Karnataka and Punjab.

Last week, AAP organised a 500-km three-day yatra in Uttar Pradesh which started from the party office in Kaushambi in Ghaziabad, covering over 15 Lok Sabha seats in the state.

Uttar Pradesh has a total of 80 Lok Sabha constituencies and is the largest Indian state in terms of number of seats, and will hold a deciding position in the context of the 2014 general elections.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: