मथुरा रैली 09 March

By on March 9, 2014
मथुरा
अरविंद केजरीवाल की मथुरा रैली में बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी ही निशाने पर रहे। केजरीवाल ने कहा कि पिछले चार दिन हम गुजरात में थे। वहां की हालत जब हमने देखी तो, सचाई पता चल गई।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपनी गुजरात यात्रा के दौरान राज्य के हर जिले में गए। हर जिले में एक ही कहानी सुनने को मिली कि मोदी किसानों की जमीनें छीन रहे हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुकेश अंबानी को खुश करने के लिए दागी मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दे रखी है। देशभर में विकास ढिंढोरा पीटने वाले मोदी के गुजरात के गांवों में सड़कें नहीं हैं। वहां (गुजरात) टाटा को 29 हजार करोड़ की छूट दी गई।

‘हरेक के अपने-अपने उद्योगपति’
केजरीवाल ने अपने इस भाषण में मायावती पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि हरेक मुख्यमंत्री ने अपने-अपने उद्योगपति पाल रखे हैं। यहां (मथुरा) पर मायावती ने जेपी पाल रखा था। हरियाणा में हुड्डा ने अंबानी और डीएलएफ पाल रखे हैं। गुजरात में मोदी ने अडानी और अंबानी पाल रखे हैं।

‘मीडिया मेरे पीछे पड़ा है’
इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने मीडिया पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा ‘मीडिया मेरे पीछे पड़ा है। मीडिया मोदी के खिलाफ नहीं है।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: