Unidentified men damage Arvind Kejriwal’s car in rohtak

By on April 1, 2014

रोहतक में अरविंद केजरीवाल की कार पर अज्ञात लोगों ने लोहे की छड़ से किया हमला

 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की कार पर हरियाणा के रोहतक में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. यह कार अरविंद केजरीवाल की है जिसे यहां के कैंडिडेट अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे थे.

 

पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि नीले रंग की वैगन आर कार पर उस समय हमला किया गया जब उसे पार्टी के एक सदस्य और रोहतक के नेता चला रहे थे. कार का इस्तेमाल रोहतक से पार्टी के उम्मीदवार नवीन जयहिंद द्वारा चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है क्योंकि उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है.

 

हालांकि हमले के समय नवीन कार में नहीं थे. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने कार के चालक को रुकने का इशारा किया. आप समर्थकों द्वारा बात किए जाने का अनुमान लगाकर चालक ने कार को रोक दिया, लेकिन जैसे ही कार रुकी दो लोगों ने लोहे की छड़ से उसकी विंडस्क्रीन तोड़ दिया और भाग गए.

 

इस संबंध में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गयी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. नवीन रोहतक से दो बार के सांसद और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा के मुकाबले में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: