Kumar Vishwas hits out at Smriti Irani

By on April 1, 2014

अमेठी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुमार विश्वास ने भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अमेठी में ईरानी आए या पाकिस्तानी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।

 

गौरतलब है कि भाजपा ने स्मृति को अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। स्मृति के साथ-साथ कुमार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि अमेठी में पहले से ही एक राजनीतिक अभिनेता मौजूद थे अब अभिनेत्री भी आ गई। उन्होंने राहुल के वादों को खोखला बताते हुए कहा कि राहुल अमेठी की जनता से वादे तो करते हैं पर उन्हें पूरा नहीं करते। आगामी लोकसभा चुनाव में इन अभिनेताओं को विफल बताते हुए कुमार ने कहा इस बार अमेठी की जनता सही फैसला करेगी। ज्ञात हो कि राहुल गांधी अमेठी से पिछले दो वर्षो से लगातार सांसद चुने गए हैं। अब देखना यह होगा कि क्या राहुल इस बार जीत की हैट्रिक लगा पाते हैं या राजनीति के इतिहास में कोई फेरबदल होने की संभावना है। अमेठी लोकसभा सीट से ‘आप’ पार्टी कुमार विश्वास पिछले कई दिनों अमेठी की जनता को रिझाने की कोशिश में लगे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: