Why Kejriwal compares himself to god Ram?

By on April 2, 2014

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी तुलना भगवान राम से कर डाली है। मंगलवार को चांदनी चौक में रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 49 दिनों के अंदर सत्ता छोड़ देना चुनावी मुद्दा बन चुका है। राम ने भी कैकेयी के कहने पर राजपाट छोड़ दिया था, तो क्या वह भी भाग गए थे? जनता का समर्थन तो उनके पास भी था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा रेल मंत्री पद से इस्तीफा देने के प्रसंग से भी अपने इस्तीफे की तुलना की और दावा किया कि उन्होंने सिद्धांतों के लिए दिल्ली की गद्दी छोड़ी।

 

देश के विभिन्न् हिस्सों में प्रचार करने के बाद केजरीवाल अंतिम दौर में दिल्ली पहुंच चुके हैं।

 

उन्होंने जनता को समझाने की कोशिश की कि उन्होंने मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों छोड़ी। कहा कि भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत के कारण आज से दिल्ली में फिर से बिजली-पानी महंगी हो गई है। अब लोगों को उन्हें 28 नहीं, बल्कि कम से कम 40 विधायक देने होंगे। रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग केजरीवाल को सुनने पहुंचे।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: