Why pub-attacker Pramod Muthalik was Karnataka BJP’s ‘necessary evil’

By on March 24, 2014

A controversial activist notorious for an attack on women at a pub was welcomed by the BJP’s Karnataka leaders on Sunday with crashing results – the party in Delhi set up No Entry barriers for Pramod Muthalik, who faces 45 criminal cases including one linked to promoting religious hate.

 

पीटा ही था, रेप तो नहीं कियाः प्रमोद मुत्तालिक

नई दिल्ली श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुत्तालिक ने पब जाने वाली लड़कियों की पिटाई की हरकत का बचाव किया है। ​उन्होंने कहा कि मेरे आदमियों ने किसी का रेप या मर्डर तो नहीं किया। एक ही दिन पहले बीजेपी में शामिल किए जाने के बाद बाहर कर दिए गए श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुत्तालिक ने कहा कि पिटाई तो गलत थी, लेकिन उसके पीछे जो भावना थी, वह सही थी।
मुत्तालिक ने कहा, ‘हमारी बहनों को पीटा गया, जो सही नहीं था, लेकिन यह घटना सही थी, उसके पीछे की भावना सही थी। हमें अपनी बहनों को सही रास्ते पर लाना होगा।’
प्रमोद मुत्तालिक श्रीराम सेना के संस्थापक हैं। इस संगठन के सदस्यों ने 2009 में मैंगलोर में एक पब में तोड़फोड़ मचाई थी और उसमें मौजूद लड़के-लड़कियों की पिटाई की थी। मुत्तालिक से मुताबिक उस घटना को जरूरत से ज्यादा ही तूल दिया गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उस घटना के लिए माफी भी मांगी थी। मैं 15 दिन के लिए जेल भी गया था। अब इस मुद्दे को उठाना सही नहीं है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: