Modi answers to the 16 questions asked by arvind kejriwal

By on March 26, 2014
अहमदाबाद
अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अब गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी के नेता केजरीवाल ने वाराणसी में भी मोदी सरकार पर अंबानी-अदानी से रिश्तों, गुजरात में कथित रूप से किसानों की जमीनों का जबरन अधिग्रहण और किसानों की आत्महत्या को लेकर सवाल उठाए थे। इससे पहले अपनी गुजरात यात्रा के दौरान केजरीवाल ने मोदी से 16 सवाल पूछे थे। गुजरात सरकार ने मंगलवार देर रात 16 पन्नों का बयान जारी करके इन आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया है। बयान में कहा गया है अरविंद केजरीवाल ने झूठ बोलने की अपनी राजनीतिक परंपरा के मुताबिक गुजरात और नरेंद्र मोदी के बारे में झूठ फैलाया है, देश की जनता इसका जवाब देगी। गुजरात सरकार ने कहा है कि केजरीवाल बेबुनियाद और तथ्यों से परे आरोप लगा रहे हैं।

गैस कीमतों पर गुजरात सरकार ने स्पष्ट किया है, ‘इस मुद्दे पर बीजेपी की राय शुरू से साफ रही है। यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली स्टैंडिग कमिटी ने अप्रैल, 2014 से गैस कीमतें बढ़ाने के फैसले पर दोबारा विचार करने को कहा था। गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने भी गैस कीमतें बढ़ाने का विरोध किया था।’ बयान में कहा गया है कि दरअसल ऐसे आरोप लगाकर केजरीवाल अधिक दामों पर बहुराष्ट्रीय कंपनियों से गैस आयात की वकालत कर रहे हैं, इसीलिए उन पर अमेरिका का एजेंट होने का आरोप लगाया जाता है।

केजरीवाल ने वाराणसी में कहा था कि गुजरात के किसान खून का आंसू रो रहे हैं और अगर मोदी केंद्र में सत्ता में आते हैं तो किसानों की जमीनें बड़े उद्योगपतियों को दे दी जाएंगी। इसके जवाब में प्रवक्ता ने कहा, ‘गुजरात की जमीन अधिग्रहण नीति की सुप्रीम कोर्ट तक ने तारीफ की है। गुजरात की इस नीति के मुताबिक अगर किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जाती है, तो उसका बाजार मूल्य दिया जाता है और अधिग्रहण बिना किसानों की सहमति के नहीं किया जाता।’

केजरीवाल के इस दावे को भी गलत बताया गया है कि पिछले 10 सालों में प्रदेश में 5878 किसानों ने आत्महत्या की है। प्रवक्ता ने कहा, ‘केजरीवाल का यह सबसे बड़ा झूठ है। गुजरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान केजरीवाल ने इसी किस्म का झूठ चलाया था और कहा था कि 800 किसानों ने आत्महत्या की है। केजरीवाल आंकड़े का भ्रमजाल रचने में इतने माहिर हैं कि जिंदा लोगों को भी आत्महत्या कर लेने वाले मृतकों में गिना देते हैं। 15 दिनों में ही उनके हिसाब से गुजरात में आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या 800 से बढ़कर 5878 हो गई। केजरीवाल कितना झूठ फैलाते हैं यह उसका एक उदाहरण है। हकीकत यह है कि पिछले 10 सालों में गुजरात में फसल का नुकसान होने की वजह से सिर्फ एक किसान ने आत्महत्या की है।’

मोदी के सत्ता में आने पर रीटेल सेक्टर में एफडीआई की इजाजत देने और छोटे व्यापारियों का रोजगार खत्म होने के केजरीवाल के दावे पर प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी की एफडीआई संबंधी नीति बहुत साफ है। पार्टी रीटेल क्षेत्र में एफडीआई की एंट्री के खिलाफ है। केजरीवाल यह आरोप लगाते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अदानी समूह को फायदा पहुंचाया। इस पर बयान में कहा गया है,’मोदी की अगुवाई में गुजरात में सभी उद्योग-धंधे फले-फूले हैं। अदानी ही नहीं, सभी उद्योगों को फायदा मिला। अदानी का गुजरात ही नहीं, अन्य राज्यों में भी निवेश है। अदानी समूह का गुजरात में कुल निवेश का सिर्फ 35 फीसदी है।’

कच्छ के सिख किसानों के मुद्दे पर गुजरात सरकार का कहना है कि पंजाब और हरियाणा से आए 454 सिख परिवारों के पास अब भी जमीन है, जबकि केजरीवाल गैरकानूनी ढंग से खेती की जमीन खरीदने वाले रियल एस्टेट माफिया की मदद कर रहे हैं। गांधीधाम, भुज और मूंदड़ा के आसपास फर्जी किसान बनकर इस माफिया ने खेती की जमीन खरीदी है। 15 से 20 हजार करोड़ रुपये के इस गोरखधंधे में फर्जी किसानों का साथ देकर केजरीवाल भी शामिल हैं।

केजरीवाल पर पलटवार करते हुए इस बयान में कहा गया है कि बेहतर होगा कि केजरीवाल यह बताएं कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्या किया? बलात्कार बढ़ते रहे और नस्लभेद के आधार पर अपराध होते रहे, यहां तक कि उनके मंत्री भी नस्लभेद में शामिल रहे। ‘आप’ की सरकार के दौरान सिर्फ 23 दिनों में ठंड की वजह से 174 लोगों की मौत हो गई। यहां तक कि ठंड से मरने वाले लोगों के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी दखल देना पड़ा। केजरीवाल पर पलटवार करते हुए पूछा गया है, ‘वह यह बताएं कि उनकी पार्टी ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाले में एफआईआर की मांग क्यों नहीं की, जिसमें सोनिया गांधी सीधे तौर पर शामिल हैं। क्या ऐसा केजरीवाल की सोनिया और राष्ट्रीय सलाहकार परिषद (एनएसी) से नजदीकी और गठबंधन के चलते नहीं किया गया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: