Dawood could also join BJP: Mukhtar Abbas Naqvi

By on March 28, 2014

आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है…अब जल्द ही दाऊद भी आएगा: मुख्तार अब्बास नकवी

Bharatiya Janata Party leader Mukhtar Abbas Naqvi on Friday expressed his unhappiness over the induction of expelled JD(U) leader Sabir Ali into the party.

Taking to social networking site Twitter, Naqvi made his unhappiness clear while not naming Sabir Ali.

He even termed the ex-JD(U) leader “terrorist (Yasin) Bhatkal’s friend”, and said underworld don Dawood Ibrahim could also join the BJP.

“Terrorist Bhatakal friend join BJP…soon accepting dawood……… (sic),” the BJP leader tweeted.
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने जेडी(यू) से निकाले गए नेता साबिर अली को पार्टी में शामिल करने का विरोध किया है। साबिर आज ही बीजेपी में शामिल किए गए थे।

नकवी ने इस पर ट्वीट कर इसका विरोध जताते हुए कहा, ‘आतंकवादी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है…अब जल्द ही दाऊद भी आएगा।’

नकवी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह साबिर अली को पार्टी में लिए जाने के खिलाफ थे और विरोध स्वरूप यह ट्वीट किया है।

गौरतलब है कि बीजेपी में बगावत की यह पहली घटना नहीं है। श्रीरामुलू को कर्नाटक से टिकट देने पर सुषमा स्वराज भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। सुषमा स्वराज ने जसवंत सिंह को टिकट न देने पर भी दुख जाहिर किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: