Aamir Khan support AAP?

By on March 28, 2014

क्या ‘आप’ को समर्थन दे रहे हैं आमिर खान?

मुंबई: फिल्म अभिनेता आमिर खान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि वह आम आदमी पार्टी (आप) सहित किसी भी विशेष पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

 

अप्रत्यक्ष तौर पर आमिर का ध्यान सोशल साइट जारी चल रहे उस अभियान की ओर दिलाया गया था जिसमें कहा गया था कि वह ‘आप’ का समर्थन कर रहे हैं. ‘आप’ के कुछ उम्मीदवारों ने कथित तौर पर ट्विटर पर डाले एक प्रचार पोस्टर में यह दावा करते हुए 49 वर्षीय आमिर की तस्वीर का इस्तेमाल किया था कि वह उनकी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं.

इसके मद्देनजर आमिर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं.

अभिनेता के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘आमिर खान ने पहले दिन से ही यह स्पष्ट किया है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं कर रहे हैं. वह ना तो किसी भी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं और ना ही प्रचार कर रहे हैं.’’

One Comment

  1. DWARAKA PRASAD UPADHYA

    March 28, 2014 at 3:46 pm

    MAY AAM ADMY HO BHARTH KI JANTHA KA SACHAY SAY SEVA KARNAY KA KASAM KHAE HAI OR LOKSABHA KA FORM K LEA AAP SAY PAR YAHATHO SHAYA AAM JANTHA KO NAHEE HAI HAMARA BHARTH MAHAN

Leave a Reply

Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: