Sting :- Babri demolition was planned

By on April 4, 2014

पूरी प्लानिंग के साथ ढहाई गई थी बाबरी मस्जिद: स्टिंग

राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान बाबरी मस्जिद के ढहाए जाने की घटना उन्मादी भीड़ का काम नहीं था, बल्कि यह सब सुनियोजित तरीके से किया गया था। तब राम मंदिर आंदोलन की अगुआई कर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव और यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इस योजना से अच्छी तरह वाकिफ थे। ‘कोबरा पोस्ट’ के एक स्टिंग ऑपरेशन में इसका दावा किया गया है। इस बीच बीजेपी ने ‘कोबरा पोस्ट’ के स्टिंग को माहौल बिगाड़ने वाला बताते हुए चुनाव आयोग से इस पर रोक लगाने की मांग की है।

 
‘कोबरा पोस्ट’ ने राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले 23 लोगों पर ‘ऑपरेशन जन्मभूमि’ के नाम से यह स्टिंग ऑपरेशन किया है। स्टिंग में दावा किया गया है कि 6 दिसंबर 1992 को बाहरी मस्जिद को ढहाने की योजना संघ परिवार की अलग-अलग शाखाओं ने बनाई थी, जिसे संघ के प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने अंजाम तक पहुंचाया था। अभी तक माना जाता रहा है कि 16वीं सदी की बाबरी मस्जिद के ढांचे को उन्मादी भीड़ ने ढहा दिया था।

 

राम जन्मभूमि आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले साक्षी महाराज, आचार्य धर्मेंद्र, महंत रामविलास वेदांती, उमा भारती और विनय कटियार के बयान वाली कोबरा पोस्ट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि टॉप बीजेपी लीडर लालकृष्ण आडवाणी, यूपी के तत्कालीन सीएम कल्याण सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव इस सुनियोजित योजना से पूरी तरह वाकिफ थे। स्टिंग के मुताबिक बाबरी मस्जिद को गिराने के लिए आडवाणी, वेदांती समेत कई नेताओं ने संकल्प लिया था।

One Comment

  1. Mohibbur Rahman

    April 5, 2014 at 12:58 am

    November 1992 ki 15 tarikh rahi ho gi, George Farnands ke bangle par onse milne gaya, oss waqt mai Uttar pradesh party me mahamantri ke pad par tha, George Farnands mujhe apne kamre me le gaye aur mujhse pucha ki agar Babri Masjid gira de gaye too iska kiya reaction hoga, mai onke iss sawal se bilkul chauk gaya aur onse poocha kiya aysa hone ja raha h lykin mujhe onhone koye jawab na de kar apne sawal ka jawab jaanna chaha, maine onhe bataya ki iska asar sari dunya ke andar dekhne ko milega.Ossi waqt mai yah baat samajh gaya ki ab Babri Masjid ko giraye jane ki planning ban chuki h jiski khabar George Fernands ko h aur woh iske asraat ko samajhna chate h.Jo log ye kahte h ki Babri Masjid bekabu bheel ne giraya h bilkul joothe h,.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: