RAMDEV SAYS BJP AND INLD WILL HAVE AN ALLIANCE

By on April 4, 2014

RAMDEV SAYS BJP AND INLD WILL HAVE AN ALLIANCE. INLD LEADER O P CHAUTALA IS IN JAIL FOR CORRUPTION…….

Is This The Way Baba will bring back the BLACK Money????
——————————————————————–
बाबा रामदेव ने किया इनेलो का समर्थन !!

बाबा रामदेव ने चौधरी देवी लाल जी के पड्पोत्र दुष्यंत चौटाला को उनके पारिवारिक मूल्यों और कांग्रेस विरोधी अटल रुख के कारन अपना भरपूर समर्थन दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने इनेलो के सभी प्रत्याशियो को जीत में सहयोग करने का आश्वासन दिया। बाबा रामदेव दुष्यंत चौटाला को उनके जन्मदिन पर विजयीभव का आशीर्वाद भी दिया। मीडिया के समक्ष बाबा रामदेव ने चौटाला परिवार और इनेलो पर कांग्रेस द्वारा हुए जोर जुल्म की निंदा भी की। इस मौके पर दुष्यंत चौटाला ने जननायक चौ. देवी लाल जी को याद करते हुए बाबा रामदेव के समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद किया और उनसे आशीर्वाद लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: